(ऋषिकेश से अमित सिंह कंडियाल की रिपोर्ट)
उत्तराखंड: ऋषिकेश में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद शराब तस्कर पैसों के लालच में बाहरी क्षेत्रों से शराब ला कर शराब बचते है। ऋषिकेश मांस तस्करी और कई चीजों पर एस.एस.पी. के आदेश पर नशे को जड़ से खत्म करने के अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के दौरान एक सौ तीस अंग्रेजी शराब की पेटी के जखीरे से भरा छोटा हाथी पुलिस ने पकड़ा। वहीं इस अवैध शराब की तस्करी करने वाले बाप – बेटे मौका देखते ही फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि, पकड़ी गई शराब की कुल कीमत लगभग नौ लाख छत्तीस हजार आंकी जा रही है।
बताते चलें कि, इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने बाताया कि, फरार तस्करों की तलाश की जा रही है और जिले में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी बताया कि, यह अभियान सामाज में रह रहे ऐसे लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा जो कुछ पैसे के लालच के कारण दूसरे की जिंदगी के साथ खिलवाड कर रहे है।