1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Uttarakhand News: बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में दीपावली की भव्य तैयारी, दस क्विंटल फूलों से सजे मंदिर

Uttarakhand News: बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में दीपावली की भव्य तैयारी, दस क्विंटल फूलों से सजे मंदिर

दीपावली के पावन अवसर पर उत्तराखंड के बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में भव्य सजावट की गई है। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। केदारनाथ धाम को दस क्विंटल और बदरीनाथ मंदिर को आठ क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।

By: Rekha 
Updated:
Uttarakhand News: बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में दीपावली की भव्य तैयारी, दस क्विंटल फूलों से सजे मंदिर

दीपावली के पावन अवसर पर उत्तराखंड के बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में भव्य सजावट की गई है। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। केदारनाथ धाम को दस क्विंटल और बदरीनाथ मंदिर को आठ क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है, जिससे दोनों धामों की भव्यता और भी बढ़ गई है।

बीकेटीसी के अनुसार, बदरीनाथ धाम में दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर परिसर को एलईडी लाइटों और गेंदे के फूलों से सजाया गया है। बदरीनाथ में दीपावली का पर्व एक नवंबर को मनाया जाएगा। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट तीन नवंबर को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे। इस मौके पर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु दीपावली की खुशियाँ मनाने के साथ-साथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

धाम के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि पंचांग और धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार दीपावली बदरीनाथ में एक नवंबर को मनाई जाएगी। वहीं, जो लोग अमावस्या पर उपासना करना चाहते हैं उनके लिए 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि उपयुक्त मानी गई है।

धार्मिक आस्था और श्रद्धा से सराबोर श्रद्धालु इन पावन धामों में दीपावली के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं और मंदिर की भव्य सजावट का आनंद ले रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...