1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Uttarakhand News: हल्द्वानी में आज सीएम धामी करेंगे रोड शो, नवाबी रोड से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ

Uttarakhand News: हल्द्वानी में आज सीएम धामी करेंगे रोड शो, नवाबी रोड से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी शहर में रोड शो करेंगे। निकाय चुनाव प्रचार के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर हल्द्वानी में विशेष तैयारियां की गई हैं। पुलिस ने दोपहर 12:30 बजे से रोड शो के समापन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है।

By: Rekha 
Updated:
Uttarakhand News: हल्द्वानी में आज सीएम धामी करेंगे रोड शो, नवाबी रोड से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी शहर में रोड शो करेंगे। निकाय चुनाव प्रचार के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर हल्द्वानी में विशेष तैयारियां की गई हैं। पुलिस ने दोपहर 12:30 बजे से रोड शो के समापन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है।

रोड शो का रूट और कार्यक्रम

सीएम धामी दोपहर में एफटीआई हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वे टीपीनगर, फायर स्टेशन तिराहा, मेडिकल कॉलेज गेट, धान मिल तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा और जेल रोड होते हुए नवाबी रोड पहुंचेंगे। रोड शो का शुभारंभ नवाबी रोड से होगा और समापन तिकोनिया तिराहे पर किया जाएगा।

इस दौरान संबंधित मार्गों को जीरो जोन घोषित किया गया है। हेलिकॉप्टर के उतरने से 10 मिनट पहले से डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।

छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान

रोड शो जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी चौराहा के बीच होगा

नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा जाने वाले वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर रोडवेज चौराहा और सिंधी चौराहा की ओर जाएंगे।

लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड तिराहा जाने वाले वाहन कैंसर अस्पताल तिराहा, लाइफलाइन तिराहा से डायवर्ट होकर क्रियाशाला तिराहा और मुखानी चौराहा के रास्ते भेजे जाएंगे।

कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन ऊंचापुल तिराहा, कुसुमखेड़ा तिराहा, सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा, पीलीकोठी तिराहा और मुखानी चौराहा से डायवर्ट किए जाएंगे।

नवाबी रोड तिराहा से जेल रोड तिराहा के बीच वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

रोड शो कालाढूंगी तिराहा से तिकोनिया चौराहा के बीच होगा

रामपुर रोड से आने वाले वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा और क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा की ओर भेजे जाएंगे।

बरेली रोड से रोडवेज जाने वाले वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा, एफटीआई तिराहा, आईटीआई तिराहा, और क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा के रास्ते भेजे जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्रों से रामपुर, रुद्रपुर, बरेली और चोरगलिया जाने वाले वाहन नरीमन तिराहा से गौला बाईपास होकर भेजे जाएंगे।

कालाढूंगी रोड जाने वाले वाहन कॉलटैक्स, हाईडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा होकर लालडॉट और ऊंचापुल चौराहा के रास्ते भेजे जाएंगे।

रोडवेज और निजी बसों के लिए डायवर्जन

जब रोड शो कालाढूंगी तिराहा से रोडवेज चौराहा के बीच होगा

रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाली बसें टीपीनगर तिराहा, होंडा शोरूम तिराहा से तीनपानी तिराहा और गौलापुल होते हुए बनभूलपुरा के रास्ते रोडवेज पहुंचेंगी।

पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें नरीमन तिराहा से गौला पुल होते हुए रोडवेज स्टेशन पहुंचेंगी।

रोडवेज स्टेशन से निकलने वाली बसें रामपुर और बरेली रोड की ओर जाने के लिए रोडवेज पश्चिमी गेट से सिंधी चौक होकर भेजी जाएंगी।

हल्द्वानी में ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है। यात्रा करने से पहले डायवर्जन प्लान को ध्यान में रखें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...