(लालकुआं से योगेश दुम्का की रिपोर्ट)
उत्तराखंड: डीएफओ नितीश मणि त्रिपाठी डोली रेंज के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने वर्ष भर का लेखा-जोखा रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और वन्य जीव रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आगे के लिए दिशा निर्देश जारी किए। डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि, वन विभाग लगातार क्षेत्रो में अवैध खनन कर रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।
उन्होंने कहा कि, पिछले एक साल से अब तक दो दर्जन से अधिक अवैध खनन के केस पकडे़ गए हैं। जिनसे पंद्रह लाख से अधिक का जुर्माना बसुला गया है। डोली रेज में दो किलोमीटर दूरी तक रोशनी के लिए हैलोजन बैट्री दी जा रही है, जिसे लेकर वन्य कर्मी रात को भी गश्त कर सकेंगे।
विश्व में तेजी फेल रहे कोरोना वायरस के बारे में कहा कि, राज्य सरकार की गाईड लाईन पर वन विभाग काम कर रहा है, तथा सभी कार्यालयों में सावधानी बरती जा रही है। इसके साथ ही कार्यालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी सहित कई वन कर्मी मौजूद थे।