कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है। तो वहीं, भारत में अब तक एक सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं और उत्तराखंड में चार लोगों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक सेम्पल नेगेटिव आए है जो कि उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है। जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन और मीडिया के माध्यम से सभी को सजग व इससे बचाव लगातार बताएं जा रहे हैं।
विधायक नवीन दुमका ने इस मामले में कहा कि, उत्तराखंड में अभी तक कोरोना वायरस के मरीज का ना मिलना हमारे उत्तराखंड के लिए सौभाग्य का विषय है। हम और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है व मेडिकल की टीमों को एक्टिव कर दिया गया है और सभी को बार-बार समझाया वह बताया जा रहा है कि, ऐसे कोई भी संदिग्ध व व्यक्ति के अंदर लक्षण मिलने पर तुरंत अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से बताया जा सकता है।
इसी के साथ विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि, 18 मार्च को किए जा रहे सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। इस महीने में कोई बड़े आयोजन नहीं किए जाएंगे वह तत्काल सारे स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि, ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता फैलाएं नकारात्मक खबरों से बचें। दहशत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन उचित कार्रवाई करें।
दुम्का ने कहा कि, हमें लाल कुआं में अच्छा साथ मिल रहा है। जनता आगे आ रही है व लाल कुआं में कई सभाएं स्थगित कर दी गई हैं और तो और श्रीमद् भागवत की कथाओं तक को लोगों ने फिलहाल रोक दिया है। सभी महानुभाव व लाल कुआं वासियों धन्यवाद किया और कहा हम सब ने मिलजुल कर इस वायरस को जड़ से खत्म करना है और स्वस्थ रहना है ।