आजमगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को एक युवक की पेड़ में बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई। युवक की बेरहमी से पिटाई को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने खुद एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 23 अगस्त की आधी रात रानी की सराय थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। रात करीब बजे घर वालों ने युवक को पकड़ लिया। उसे पेड़ से बांधकर पीटा। उसे पीटते हुए नाम पता और घर वालों का फोन नंबर पूछते रहे। इसके बाद भी उसने नहीं बताया। रात भर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।
किसी तरह से हाथ पैर जोड़कर वह उनके चंगुल से आजाद हुआ। घटना के 2 दिन बाद उसी गांव के एक युवक ने पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। यह वीडियो कुछ ही घंटों में पुलिस के पास पहुंच गया पुलिस ने बुधवार को मामले की गहराई से जांच की। सिधारी थाना क्षेत्र के अपराध निरीक्षक अंशुमान यदुवंशी ने खुद मुकदमा लिखाया। इसमें 10 नामजद,15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने आलोक यादव, वंश बहादुर, प्रहलाद को गिरफ्तार किया है। प्रेमी की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।