उत्तर प्रदेश के बदायूं जिलें में सोमवार रात घर से निकले युवक को जब अगले दिन से सुबह पेड़ के नीचे परिजनों ने देखा तो वह घबरा गए। पहले तो कुछ समझ नहीं पाए। पास जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। युवक पेड़ के नीचे मृत अवस्था में बैठा था। पास में ब्लेड और रस्सी का टुकड़ा पड़ा था। शरीर पर चोटों के निशान देख परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। जबकि परिजनों ने फिलहाल कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।
घटना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के मोहल्ला सैफुल्लागंज की है। यहां रहने वाले रामजीत का 28 वर्षीय बेटा भूरे सोमवार रात घर से निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। जबकि दूसरे दिन मंगलवार सुबह मोहल्ले के बाहरी इलाके में एक पेड़ के नीचे मृतावस्था में बैठा मिला। इलाकाई लोगों की सूचना पर परिजनों समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शरीर पर चोटों के भी निशान दिख रहे हैं। ऐसे में यह संभव है कि हत्या करके युवक की लाश पेड़ के नीचे डाली गई हो। कुछ दूरी पर रस्सी का एक टुकड़ा व ब्लैड भी मिला है।
पुलिस ने रस्सी व ब्लैड भी अपने पास सुरक्षित रख लिया है। इलाकाई लोगों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि रात साढ़े आठ बजे तजक भूरे को घूमते हुए देखा गया था, इसके बाद वह नहीं दिखा। कोतवाल राजीव शर्मा ने बताया कि फिलहाल शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने किसी रंजिश से इंकार किया है