यूरिया लेने आए किसानों को यूरिया नहीं मिली तो वह हंगामा करने लगे। भीड़ को बेकाबू देख पुलिस ने लाठियां भांजी जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान एक किसान का सिर फूट गया। बेहोशी की हालत में घायल को उपचार के लिए भेजा। पुलिस फोर्स ने किसी तरह मामला शांत कराया। घटना दहगवां स्थित खाद की दुकान पर गुरुवार की दोपहर तीन बजे करीब खाद लेने वालों की भारी भीड़ जमा थी। भीड़ अधिक होने पर दहगवां चौकी पुलिस ने किसानों को दो लाइनों में लगवा दिया।
आरोप है कि धक्का मुक्की होने पर चौकी दहगवां के सिपाहियों ने किसानों पर लाठी चलाना शुरू कर दी। इसी दौरान एक किसान लाइन में से नीचे गिर गया। किसान लहूलुहान के साथ बेहोश हो गया। इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी और व्यापारी दुकान बंदकर निकल गये। घटना से नाराज किसानों ने पुलिस का विरोध शुरु किया। किसानों का विरोध देख जरीफनगर थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे और जैसे-तैसे शांत कराया है। घायल को अस्पताल में भेजा है। इस दौरान जरीफनगर थाना से लेकर मालपुर, नाधा चौकी की फोर्स मौजूद रही। जरीफनगर के थाना प्रभारी अजय कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, फोर्स के साथ मौके पर गया था। घायल किसान को सीएचसी पहुंचाया। पहली बात तो किसी किसान को पुलिसकर्मी ने मारा नहीं हैं। अगर पुलिसकर्मी ने घटना की है तो जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे। मामले को शांत करा दिया है।