बस्ती : जिले के युवा कांग्रेसियों ने आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के दिन प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखा है। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का झांसा देकर सत्ता में आये थे और कुर्सी पाने के बाद करोड़ों लोगों की लगी लगाई नौकरियां खा रहे हैं जो भारत के नौजवानों के साथ धोखा है। किसी पीएम का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में देश भर में मनाया जाए, इससे ज्यादा शर्म की बात उस नेता के लिए कुछ भी नहीं हो सकती। नौजवानों ने उनके वादे को सच मानकर सत्ता की बागडोर सौंपी थी किंतु भाजपा को सिर्फ हिंसा की भाषा समझ आती है इसलिए खून से पत्र लिखकर उन्हें हम कांग्रेसी भेज रहे हैं।