1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी कोरोना पॉजिटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ केजीएमयू के लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद डॉ. बिपिन पुरी ने खुद को होमआइसोलेशन कर लिया है।

कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी के ड्राइवर और एक अन्य स्टाफ की कोविड-19 रिपोर्ट की पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। इस पर कुलपति ने खुद की भी जांच कराई। उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन उनमें कोविड-19 के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में हैं।

कुलपति ने अपील की है कि उनके संपर्क में जो लोग आए हैं, वे भी सावधानी के तौर पर अपनी जांच करा लें अथवा चिकित्सीय परामर्श ले लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...