1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश को तेज बारिश के लिए करना होगा कुछ और इंतजार

उत्तर प्रदेश को तेज बारिश के लिए करना होगा कुछ और इंतजार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तर प्रदेश को तेज बारिश के लिए करना होगा कुछ और इंतजार

उत्तर प्रदेश में मॉनसून को दोबारा पूरी तरह सक्रिय होने में अभी कुछ वक्त लगेगा, लिहाजा राजधानी लखनऊ समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में रिमझिम बारिश की बाट जोह रहे लोगों को अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने शनिवार को बताया कि राज्य में दक्षिण-पश्चिमी मॉनूसन सामान्य है। हालांकि अभी यह दोबारा पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है। इसे पुन: जोर पकड़ने में अभी चार-पांच दिन लग सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी तीन सितम्बर तक राज्य में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं। उसके बाद मानसून के फिर से जोर पकड़ने की सम्भावना है। मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं।

इस दौरान अतर्रा (बांदा), कर्वी (चित्रकूट), सोरांव (इलाहाबाद) और मउरानीपुर (झांसी) में तीन-तीन सेंमी, मिर्जापुर, कुंडा (प्रतापगढ़), रायबरेली, फुरसतगंज (रायबरेली), धामपुर (बिजनौर), बिजनौर, महरौनी (ललितपुर) और ललितपुर में दो-दो सेंमी वर्षा दर्ज की गई। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश अथवा बौछारें पड़ने की सम्भावना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...