कन्नौज: कन्नौज में कर्ज न चुका पाने से परेशान 4 बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मछली पालन के लिए प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी से 28 हजार रुपये कर्ज लिया था। कर्ज की किश्त अदा न करने पर कम्पनी एजेंट ने उसे जेल भिजवाने की धमकी दी थी। पति की मौत के बाद पत्नी बेसुध है, उज़के मासूम बच्चों को नही मालूम कि सिर से पिता का साया उठ चुका है।
वीओ – कन्नौज के सदर कोतवाली के फिरोजपुर तारन गांव के 28 वर्षीय सत्यनारायण ने अपनी पत्नी निर्मला के नाम से मार्गदर्शक फाइनेंशियल सर्विसेज से मछली पालन के लिए 28 हजार रुपये कर्ज लिया था। समय पर कर कर्ज अदायगी ना होने पर कम्पनी एजेंट विकास 1 दिन में के बार उज़के घर के चक्कर लगाने लगा। के बार उसने अभद्र व्यवहार करने भी सत्यनारायण से कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी ग्राम प्रधान ने बताया कि आज तीन बार एजेंट आया। तीसरी बार मे उसने कोष्ट जमा न करने पर घर से पकड़ कर ले जाने की धमकी दे।दी। जिसके बाद कर्ज में दबे घबराए सत्यनारायण ने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पति को फंदे पर झूलता देख पत्नी चीखकर बेसुध हो गयी। मृतक के तीन नाबालिग पुत्रियां व एक मासूम बच्चा है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कमाने वाले का साया सिर से उठ जाने के बाद विधवा निर्मला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 4 मासूम बच्चों को देख वह चीख चीखकर रोने लगती है।