लखीमपुर खीरी: नवागत एसपी ने लखीमपुर खीरी की संभाली कमान, सभी सीओ और थाना प्रभारियों के साथ कि बैठक। पेंडिंग पड़े मामलों को जल्द अनावरण करने के दिए निर्देश। पीड़ित के साथ न करें दुर्व्यवहार, पत्रकारों से रखेंअच्छा संवाद -एसपी विजय ढुल। प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ भी की वार्ता। अपराध की दशा में प्रेस को बराबर अपडेट दिए जाने की कही बात।