कन्नौज: मुखबिर की सूचना पर 4 संदिग्ध युवक पकड़े। 4 दिन से एक किराये के कमरे में रह रहे थे चारो संदिग्ध। तीन जम्मू के पठानकोट के व एक संतकबीर नगर का रहने वाला। चारों के पास से नही मिला कुछ संदिग्ध। सवालों के सही जवाब न दे पाने पर चौकी पुलिस में कोतवाली भेजा। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा में रह रहे थे चारों। कोतवाली में पुलिस की कई टीमें कर रही युवकों से पूछताछ।