1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आकाशीय बिजली से झुलसने के कारण एक की मौत,एक गंभीर :चन्दौली

आकाशीय बिजली से झुलसने के कारण एक की मौत,एक गंभीर :चन्दौली

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आकाशीय बिजली से झुलसने के कारण एक की मौत,एक गंभीर :चन्दौली

चन्दौली: खबर चन्दौली से जहा आकाशीय बिजली ने एक बार फिर से कहर ढाया।जिसके चपेट में आने से सदर कोतवाली अन्तर्गत हिनौता जगदीश सराय गांव का अर्जुन पुत्र लालबहादुर 15 वर्ष की मृत्यु हो गयी ।वही गुलशन 16 वर्ष गंभीर रुप से घायल है।

जानकारी के अनुसार मौसम में हल्की बारिश के बीच दोपहर दो बजे के करीब की घटना है।जिसमें दोनो किशोर अपने घर से बाहर अपना निजी कार्य कर रहे थे ।इसी बीच बिजली इन्हे झुलसाते हुए चली गयी ।जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी।वही गुलशन को संयुक्त जिला चिकित्सालय चन्दौली ले जाया गया।जहा उसका इलाज चल रहा है।वही डीएम आफिस के पास भी एक भैस को आकाकाशीय बिजली के चपेट में आने से मर गयी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...