उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। कोटा वाली नदी से जुड़ी कठियारी नदी में अचानक पानी आ गया। इसमें सात सवारियों से भरी एक टैकसी नदी में बह गई । पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सबको किसी तरह नदी से बाहर निकाला।
हरिद्वार मार्ग पर पढ़ने वाली कोटा वाली नदी वह कटिहारी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी में तेज बहाव के साथ दो वाहन बह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहनों को बाहर निकलवाया। गनीमत रही सभी सवारियां सकुशल बच गई है। बताया जा रहा है कि नजीबाबाद निवासी हिमांशु अपनी मैक्स में सात सवारियों को बैठाकर हरिद्वार से नजीबाबाद ला रहा था। कठियारी नदी से उसने अपनी मैक्स को निकालना चाहा। तभी नदी में जल स्तर बढ़ गया। जिसमें मैक्स डूबने लगी।मैक्स में बैठी सवारियां हाथ पैर मारकर नदी से बाहर सुरक्षित निकल आयी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मौके पर जा पहुँचे।नदी मे डूबी मैक्स को क्रेन मंगाकर बाहर निकलवाया गया।
बताया गया कि हरिद्वार नजीबाबाद के बीच संचालित मैक्स वाहन ईपास नहीं होने पर रास्ते की चेकिंग से बचने के लिए प्रीतम गढ़ मार्ग से होकर निकल रहे हैं रास्ते में कटिहारी नदी से होकर निकलना पड़ता है जहां जलस्तर बढ़ने से अचानक मैक्स वाहन डूब गए। गनीमत रही कि सभी सवारियों को सकुशल बचा लिया गया।