1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने ज्‍वाइन कराई थी भाजपा, उम्‍मीदवार घोषित होते ही आशीर्वाद लेने पहुंचे जयप्रकाश

सीएम योगी ने ज्‍वाइन कराई थी भाजपा, उम्‍मीदवार घोषित होते ही आशीर्वाद लेने पहुंचे जयप्रकाश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएम योगी ने ज्‍वाइन कराई थी भाजपा, उम्‍मीदवार घोषित होते ही आशीर्वाद लेने पहुंचे जयप्रकाश

बसपा की सरकार में राज्‍य मंत्री रहे जयप्रकाश निषाद को दो साल पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ही भाजपा में लेकर आए थे। जयप्रकाश को मंगलवार को पार्टी ने राज्‍यसभा के लिए अपना उम्‍मीदवार घोषित किया तो वह सबसे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आशीर्वाद लेने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे।

संयोग से मुख्‍यमंत्री दो दिन के दौरे पर मंगलवार की दोपहर ही गोरखपुर पहुंचे हैं। गोरखनाथ मंदिर में जयप्रकाश निषाद ने उनसे मुलाकात की और धन्‍यवाद देने के साथ-साथ उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जयप्रकाश निषाद ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन भी किया। जयप्रकाश निषाद का अभी तक का सियासी सफर काफी अच्‍छा रहा है। वह उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा सभा में विधायक थे। 2012 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वह बसपा के टिकट पर चौरीचौरा विधानसभा से उम्मीदवार थे। इस चुनाव में निषाद को जीत हासिल हुई थी।

उन्होंने 2007 का चुनाव मनीराम विधानसभा (निर्वाचन संख्या-170) से लड़ा था। इस चुनाव में वह तीसरे स्थान पर रहे थे। 2017 में भी उन्होंने चौरीचौरा से विधानसभा से चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा के प्रत्याशी से हार गए थे। वह 2008 से 2009 तक बहुजन समाज पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री रहे थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में पूर्ण बहुमत मिला। गोरखपुर के तत्‍कालीन सांसद योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने। इसके करीब एक साल बाद फरवरी 2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ की एक सभा में जयप्रकाश निषाद ने भाजपा की सदस्यता ले ली। 

संगठन में मिली महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी 
जयप्रकाश निषाद को भाजपा में आते ही संगठन की महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी भी सौंपी गई। वर्तमान में वह भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र के उपाध्‍यक्ष हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उन्‍हें पूर्वांचल विकास बोर्ड का सदस्य नियुक्त करके राज्‍यमंत्री का दर्जा भी दिया था। अब पार्टी ने उन्‍हें बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर उम्‍मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। इस सीट का कार्यकाल पांच मई 2022 तक है। माना जा रहा है कि जयप्रकाश निषाद को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की कई सीटों पर महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निषाद वोटरों को साधने की कोशिश की है। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...