1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दो रुपये में घर पर बनाएं हर्बल सेनेटाइजर, नोटों और सिक्कों से खत्म करेगा कोरोना का खतरा, जानें बनाने की विधि

दो रुपये में घर पर बनाएं हर्बल सेनेटाइजर, नोटों और सिक्कों से खत्म करेगा कोरोना का खतरा, जानें बनाने की विधि

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दो रुपये में घर पर बनाएं हर्बल सेनेटाइजर, नोटों और सिक्कों से खत्म करेगा कोरोना का खतरा, जानें बनाने की विधि

दो रुपए का हर्बल सेनेटाइजर नोटों व सिक्कों से कोरोना संक्रमण के खतरे को खत्म कर देगा। इसके उपयोग से न तो हाथों को कोई नुकसान होगा और न ही नोट को। यह हर्बल सेनेटाइजर तैयार किया है छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के बीएसबीटी विभाग के निदेशक डॉ. शाश्वत कटियार और बरेली कॉलेज के डॉ. सौरभ मिश्रा ने। इसे घर में भी बना सकते हैं। एक हाथ से दूसरे हाथ जाने वाले नोटों व सिक्कों से संक्रमण की आशंका रहती है।

एटीएम से पैसा निकालना भी खतरे से कम नहीं है। डॉ. सौरभ ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए ही लैब में एक हर्बल सेनेटाइजर तैयार किया गया है। इसमें नीम, नींबू के अलावा आइसोप्रोपेनोल है। इसे स्प्रे बॉटल में भरकर या स्पंज के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं। डॉ. शाश्वत कटियार ने बताया कि इस सेनेटाइजर के इस्तेमाल से नोट काफी दिन तक सुरक्षित रहेंगे। इसमें कोरोना जैसे किसी भी वायरस या बैक्टीरिया का संक्रमण नहीं होगा। इसमें सैपोनिन, ट्राइटरपीनोइड्स, अल्कलॉइड्स, टैनिन, ग्लाइकोसाइड और स्टेरॉयड होने से बैक्टीरिया व वायरस अटैक नहीं कर पाते हैं।

ऐसे करें तैयार

डॉ. सौरभ मिश्रा ने बताया कि इसे घर में तैयार करने की लागत दो रुपए के करीब आएगी। नीम की पत्तियों को पीस कर उबाल लें। फिर उसे ठंडा करें और छानकर पानी अलग कर लें। इस नीम के पानी में नींबू का रस और 70 फीसदी इसोप्रोपेनोल मिला लें। तैयार मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें और नोट व सिक्कों पर उपयोग करें। दो रुपए से तैयार मिश्रण को दो दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...