1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राम मंदिर की बधाई देने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को हत्या की धमकी मिली

राम मंदिर की बधाई देने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को हत्या की धमकी मिली

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राम मंदिर की बधाई देने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को हत्या की धमकी मिली

राम मंदिर निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर दी गई बधाई ने एक बार फिर टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को सुर्खियों में ला दिया है। एक ओर जहां प्रशंसक उनके कदम को सौहार्द का प्रतीक बता रहे हैं, वहीं आलोचकों ने उनकी हत्या करने तक की धमकी दे डाली है।

बीती 5 अगस्त को हसीन जहां ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर अपने एकाउंट के जरिए देश को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की बधाई दी थी। साथ ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व को सराहा था। इसके बाद से ही वह लगातार अपने आलोचकों के निशाने पर हैं। अब लगातार गहरा रहे विवाद के बीच हसीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है।

हसीन जहां का कहना है कि इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत खुद आरोपियों की मानसिक स्थिति का सुबूत दे रही है लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने अपने बयान को किसी संप्रदाय विशेष के पक्ष से इतर कौमी एकता से जुड़ा बताया। कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ ही यूपी व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के संज्ञान में पूरा प्रकरण लाया है। उन्हें उचित कार्रवाई की उम्मीद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...