सपा सांसद आजम खां को सीतापुर जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले में सोशल एक्टिविस्ट फैसल लाला ने गुरुवार को आईजी जेल के सामने पेश होकर शपथ पत्र के साथ ही दस्तावेजी और वीडियो सीडी सहित तमाम सबूत पेश किए।
सोशल एक्टिविस्ट फैसल ख़ान लाला ने लॉकडाउन से पहले अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी सहित भारत के गृह मंत्रालय को पत्र के माध्यम से सांसद आज़म खां को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर संज्ञान लेकर महानिदेशक कारागार ने मामले की जांच आईजी कारागार संजीव त्रिपाठी को सौंपी है। आईजी कारागार ने फैसल लाला को आज बयान दर्ज करने के लिए लखनऊ मुख्यालय बुलाया था।
फैसल लाला ने मुख्यालय पहुंचकर अपने शपथ पत्र के साथ 48 पन्नों के साक्ष्य और दो वीडियो सीडी आईजी कारागार को सौंपी हैं। फैसल लाला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आज़म खां भी आम बंदी की तरह जेल रखे जाएंगे।