1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में शवों की अदला-बदली, परिजनों ने किया हंगामा

गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में शवों की अदला-बदली, परिजनों ने किया हंगामा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में शवों की अदला-बदली, परिजनों ने किया हंगामा

गोरखपुर : सहजनवां के गीडा थाना क्षेत्र के तेनुआ की रहने वाली छोहाड़ी देवी (उम्र 75 वर्ष) को कोरोना की पुष्टि के बाद गुरुवार की दोपहर बीआरडी मेडिकल कालेज के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शुक्रवार की भोर में उनका निधन हो गया।

आरोप है कि कोविड-19 वार्ड में जो लाश उन्‍हें दी जा रही थी उस पर छोहाड़ी देवी की जगह रघुनाथ पटेल लिखा हुआ था। परिवारजनों ने इस पर एतराज किया। वे अभी इस बारे में वहां मौजूद कर्मचारियों से बात ही कर रहे थे कि पता चला कि छोहाड़ी देवी का शव लेकर कोई अन्‍य चला गया।

मेडिकल कालेज पुलिस चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा‍ बुझाकर उन्‍हें शांत कराया। परिवारवालों के मुताबिक अस्‍पताल के कर्मचारियों ने उन्‍हें बताया कि छोहाड़ी देवी का शव देवरिया चला गया है। बदले में उन्‍हें देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के देवघाट के रहने वाले रघुनाथ पटेल का शव दे दिया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...