1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना पॉजिटिव कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत में सुधार नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर

कोरोना पॉजिटिव कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत में सुधार नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना पॉजिटिव कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत में सुधार नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर

कोरोना पॉजिटिव कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालात गंभीर बनी हुई है। मेदांता में वेंटिलेटर पर रखे गए चेतन चौहान की तबीयत में सुधार नहीं हुआ है। कोरोना के कारण चेतन के किडनी में संक्रमण बढ़ा है। शनिवार शाम दिक्कत बढ़ने पर चेतन को लखनऊ पीजीआई से मेदांता गुरुग्राम लाया गया। डाक्टरों की विशेष टीम इलाज में लगी हुई।

आपको बता दें कि पिछले महीने चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। किडनी में संक्रमण के चलते शनिवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। डॉक्टर्स उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल वह योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...