1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना का कहर : गोंडा में अब एक्टिव केस एक हजार, अब तक 22 की मौत

कोरोना का कहर : गोंडा में अब एक्टिव केस एक हजार, अब तक 22 की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना का कहर : गोंडा में अब एक्टिव केस एक हजार, अब तक 22 की मौत

गोंडा में कोरोना संक्रमण फैलने के साथ जिले में एक्टिव केस भी बढ़ते जा रहे हैं। जिले में सोमवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या पचास से अधिक का इजाफा हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार अब तक जिले में कुल 1549 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या हजार हो चुकी है। संक्रमण से अब तक 22 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। 938 एक्टिव केसों में 28 मरीज एससीपीएम हारीपुर, 13 मरीज एससीपीएम छेदीपुरवा, 03 मरीज आश्रम पद्धति स्कूल कर्नलगंज में भर्ती हैं। 71 मरीज गैर जिलों में इलाज करवा रहे हैं। 366 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है वहीं 457 मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है। 589 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं। 22 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। सीएमओ ने बताया जांच तेजी से होने के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अधिकतर को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...