बुलंदशहर: खुर्जा ब्लाक क्षेत्र के गांव धराऊ, फिरोजपुर और अरनिया के बड़ागांव में विधायक विजेंद्र सिंह द्वारा रविवार को मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक ने करीब 26 प्राथमिक और जूनियर स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को बुलाया। साथ ही उन्हें ट्राफी, गिफ्ट और शिक्षा संबंधी सामग्री देते हुए सम्मानित किया।
विधायक ने बताया कि वह खुर्जा और अरनिया ब्लाक क्षेत्र की प्रत्येक न्याय पंचायत में पहुंचकर मेधावियों को सम्मानित करेंगे। जिससे छात्रों का पढ़ाई की तरफ अधिक ध्यान रहे और वह आगे बढ़कर पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा करने का प्रयास करते हैं।
वहीं उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षित होना बेहद जरूरी है और सरकार भी शिक्षा पर अधिक जोर दे रही है। इसमें संजय शर्मा, सुधीर चौधरी, उमेश, राजकुमार, बॉबी प्रधान, भूपेंद्र कुमार, सोनिया, रामवीर शर्मा, मनोज कुमार, मोनिका आदि रहे।