बसपा अध्यक्ष मायावती ने अलीगढ़ में भाजपा विधायक और पुलिस के बीच थाने में हुई मारपीट की घटना को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। गुरुवार सुबह ट्वीट कर उन्होंने सवाल उठाया कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के सपा और भाजपा की सरकार में क्या अंतर रह गया है।
मायावती ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था दम तोड़ रही है। कल अलीगढ़ में स्थानीय भाजपा विधायक और पुलिस द्वारा एक-दूसरे पर लगाया गया आरोप और मारपीट अति-गंभीर और काफी चिन्ताजनक है। उन्होंने इस प्रकरण की न्यायोचित जांच कराकर जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बसपा अध्यक्ष यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने लिखा कि यूपी में इस प्रकार की लगातार हो रही जंगलराज जैसी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि खासकर अपराध-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के मामले में सपा व बीजेपी की सरकार में भला फिर क्या अन्तर रह गया है? सरकार इस पर समुचित ध्यान दे, बीएसपी की जनहित में यही सलाह है।
गौरतलब है कि अलीगढ़ में भाजपा विधायक और थानेदार के बीच बुधवार को मारपीट हो गई थी। भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने आरोप लगाया कि गोंडा थाने में एसओ सहित तीन दारोगा ने मुझ पर हमला बोल दिया और कपड़े भी फाड़ दिए। वहीं एसओ का कहना है कि विधायक ने ही सबसे पहले हाथ उठाया था। इस घटना के बाद थाने के बाहर विधायक समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। तनाव के माहौल के कारण इलाके में आधी दुकानें बंद हो गई थीं। घटना के बाद सरकार नेे एसओ को सस्पेंड करते हुए आईजी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।