अयोध्या में पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पति के शव को आत्महत्या का रुप देने के लिए सामने स्थित बांस के ओसारे पर लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच प्रारम्भ की। जांच में उसकी पत्नी व प्रेमी के साथ अन्य व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक में 40 वर्षीय रामआशीष का शव बांस के ओसारे पर लटका मिला था। पीएम रिपोर्ट में हत्या आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जिसमें इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पत्नी रीता निषाद, उसके प्रेमी दिनेश कुमार निषाद तथा महेश कुमार कोरी का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों हत्यारोपी पिपरी तिराहे पर कहीं भागने के फिराक में है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। कोतवाल इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को दर्ज हत्या के मुकदमे में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया I