आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी का यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या भैसाही गांव का रहने है। बढ़या भैसाही गांव छावनी में तब्दील हो गया है। दिल्ली से एटीएएस की टीम गांव पहुंच गई है। गांव को 500 मीटर तक सील कर आने जाने पर रोक लगा दी गई। गांव वालों के मुताबिक ने घर पर ताला लगा दिया और घर वालों को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक बढ़या भैसाही गांव में कई थानों की पुलिस तैनात है। पूरे गांव को सील कर दिया गया है। ग्रामीणों के गांव से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। बढ़या भैसाही में जहां अबू युसूफ का घर है उसके पांच सौ मीटर के आस-पास किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में पकड़ा गया आईएसआईएस संदिग्ध आतंकी बढ़या भैसाही गांव का ही मूल निवासी है। वह कई दिनों से अपने घर से फ़रार बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम शुक्रवार को लखनऊ किसी रिश्तेदार को देखने गया था। लखनऊ पहुंचने के बाद उसने घर पर पहुंच जाने की सूचना परिवारजन को मोबाइल से दी थी। उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। बताते हैं कि परिवारजन शनिवार सुबह कोतवाली उतरौला में मुस्तकीम के लापता होने की सूचना देने गए थे। गांव में पुलिस व एटीएस की टीम छानबीन में जुटी है।