अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के पदुमपुर गढ़वल मार्ग पर शनिवार की देर शाम हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया है। अंधेरे का लाभ उठाकर हिस्ट्रीशीटर का एक बदमाश साथी भाग निकला। घायल बदमाश और सिपाही का इलाज अस्पताल में हो रहा है।
बताया जाता है कि राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष रामलखन पटेल मय फोर्स के शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे थाना क्षेत्र के पदुमपुर गढ़वल मार्ग पर गस्त पर जा रहे थे। इसी दौरान शंकरपुर पुल के पास बाइक सवार दो लोग आते दिखे जिन्हें पुलिस ने रुकने को कहा तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान इंद्रजीत उर्फ रुदल निवासी फिरोजपुर थाना अलीगंज के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा बदमाश दीपक मौके से भाग निकला।
थानाध्यक्ष राम लखन पटेल के मुताबिक मुठभेड़ में बदमाशों की फायरिंग में सिपाही भूपेंद्र सिंह भी जख्मी हुआ है।सिपाही के पैर में गोली लगी है। इंद्रजीत उर्फ रुदल के विरुद्ध अलग-अलग थानों में 15 मुकदमे पंजीकृत हैं। वह अलीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। घायल बदमाश व सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।