1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तीन लड़कियों की अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई

तीन लड़कियों की अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
तीन लड़कियों की अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई
कानपुर में तीन लड़कियों की अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई. एक दूसरे के प्यार में पागल तीन लड़कियां घर परिवार को छोड़कर एक साथ रहने के लिए फरार हो गई. तीनों लड़कियों को चकेरी पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद किया.जिनमें दो लड़कियां आपस में शादी करने की बात कह साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं. इन दोनों लड़कियों का कहना है कि वह एक दूसरे के साथ ही रहेंगी.
आपको बता दें कि चकेरी थाना क्षेत्र की रहने 20 साल की लड़की 2 सितंबर 2020 को लापता हो गई. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी.पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन गाजियाबाद में मिली. पुलिस ने वहां से एक साथ रह रही तीन लड़कियों को बरामद किया.जिनको लेकर पुलिस चकेरी थाने आ गई. बरामद लड़कियों में दो कानपुर की और एक लखनऊ की रहने वाली है.
जिसमें से एक लड़की के परिजनों उसे मना कर अपने साथ घर ले गए. जबकि दो लड़कियां साथ में रहने पर अड़ी हुई हैं. थाने में लड़कियों को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...