आगरा: आगरा मे भू माफियाओं का आंतक जारी है , भू माफिया लगातार कर रहे है वक्फ़ की ज़मीनों पर कब्जा. भू माफियाओं को नही है प्रशासन का कोई भय, ताजा मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है.
जहाँ एक माफिया ने कब्रिस्तान की जमीन पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बना दी और उसे करोडों के भाव मे बेच दिया वक़्फ़ संपत्ति को भी तबाह कर रहे है. वक़्फ़ माफिया, इसकी शिकायत सुधीर गोयल शिकायतकर्ता ने आगरा विकास प्राधिकरण में की लेकिन कोई कार्यवाही नही हो पाई.
शिकायतकर्ता का कहना है कि सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने मुतबल्ली मो अहमद को वक़्फ़ की जमीन पर 46.70 वर्ग मीटर जमीन पर तीन दुकानें बनाने के आदेश पारित किए थे, लेकिन मुतबल्ली मो अहमद ने दबंगई से 1000 गज से भी अधिक ज़मीन पर कब्जा कर लिया और उस पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बना दी .
उसमे दर्जनों से अधिक दुकान भी बना दी उसे करोडों के भाव मे बेच दिया वही इसमें आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहे है और कैमरे के सामने आने से बच रहे है कही न कही आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से ही माफिया इस मामले में सफल हो रहे है।