1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आधार कार्ड बनवाने को कैंट डाकघर में उमड़ी भीड़, हंगामा

आधार कार्ड बनवाने को कैंट डाकघर में उमड़ी भीड़, हंगामा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आधार कार्ड बनवाने को कैंट डाकघर में उमड़ी भीड़, हंगामा

सिटी डाकघर में कोरोना संक्रमित निकल आने के कारण वहां कामकाज बंद है। अब सिर्फ कैंट डाकघर में आधार कार्ड बनाने का कार्य हो रहा है। जिलेभर से लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए शुक्रवार सुबह कैंट डाकघर में जा पहुंचे। वहां भीड़ जमा हो गई। लाइन को लेकर पहले तो हंगामा हुआ। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। बाद में सर्वर की दिक्कत के चलते कामकाज प्रभावित हुआ तो महिलाओं और लोगों ने जमकर हंगामा किया।

शहर में कैंट और सिटी डाकघर में ही आधार कार्ड बनाने का कार्य होता है। बैंकों में आधार कार्ड बनाने का कार्य नहीं किया जा रहा। इसमें तमाम बहानेबाजी हो रही है। ऐसे में डाकघरों में ही आधार कार्ड को लेकर भीड़ लग रही है। पिछले 36 घंटों से सिटी डाकघर बंद है। वहां अभी तक पांच कर्मचारी व अन्य लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके है।

ऐसे में शुक्रवार सुबह आधार कार्ड बनवाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों, महिलाओं और बच्चों की भीड़ कैंट डाकघर में जमा हो गई। पहले तो लाइन में खुद के सबसे आगे लगने की होड़ में लोगों में आपस में धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। बाद में डाक अधिकारियों को पुलिस को बुलवाना पड़ा। किसी तरह लाइन लगी और डाकघर में कामकाज शुरू हुआ तो सर्वर की खराबी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसे लेकर भी हंगामा हुआ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...