खाद की किल्लत को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर फसलों के लिए किसानों को खाद की उलब्धता सरकार द्वारा सुनिश्चित कराए जाने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का न तो पालन किया और अधिकांश कांग्रेसी बगैर मास्क के प्रदर्शन में शामिल हुए।
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेसी खाद की किल्लत को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण किसानों को यूरिया की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कहा सि इस समय धान के लिए यूरिया की सर्वाधिक आवश्यक होती हैं। अगर धान की फसल के लिये जल्द यूरिया नही मिली, तो यूरिया के अभाव में फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना निश्चित है। सरकारी समितियों में यूरिया की कमी के कारण इसकी कालाबाजारी होने लगीं हैं। यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हरिकिशन अम्बेडकर, अखिल कौशिक ने कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज करेंगे।
प्रदर्शनकारियों में वरिष्ठ नेता पंडित नवनीत नगर, योगी जाटव, रोहित राणा, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष रोहित गुर्जर, महासचिव जुबैर नसीम, जिला उपाध्यक्ष बबीता गुर्जर, अनिल शर्मा, नफीस सैफी, राम सिंह, डॉक्टर प्रभात गौतम, डॉक्टर आदेश, सुरेंद्र फौजी, तेजपाल ढाका, डॉक्टर सुधीर गर्ग, हाशिम अंसारी, सैयद सलीम उद्दीन शाह और आशाराम समेत काफी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे।