1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर: BJP के क्षेत्रीय अध्यक्ष और सात डॉक्टरों सहित ‌282 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, तीन की मौत

गोरखपुर: BJP के क्षेत्रीय अध्यक्ष और सात डॉक्टरों सहित ‌282 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, तीन की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गोरखपुर: BJP के क्षेत्रीय अध्यक्ष और सात डॉक्टरों सहित ‌282 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, तीन की मौत

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना के 282 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.धर्मेन्‍द्र सिंह के साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी और दो निजी अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार के पार 7008 पहुंच गया है। इनमें 4125 मरीज ठीक हो चुके हैं।

जबकि एक्टिव मरीज 2789 हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 103 पहुंच गई है।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने तबीयत अस्वस्थ होने पर कोरोना जांच कराई थी। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद ही है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है कि वह एक सप्ताह लोगों से दूर रहेंगे।

इनके अलावा बीआरडी में डॉक्टरों के संक्रमित होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। फिर से बीआरडी के तीन डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। सीएचसी पिपराइच के भी एक डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा बीआरडी के तीन, रेलवे हॉस्पिटल के चार कर्मी , पुलिस लाइंस के एक कर्मचारी पॉ‌जिटिव पाए गए हैं। प्रभारी सीएमओ डॉ. नंद कुमार ने बताया कि संक्रमितों के परिजनों की कोरोना जांच कराई जाएगी। संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है।

कैंट थाना क्षेत्र में मिले सर्वाधिक 50 मरीज
कैंट थाना क्षेत्र में मरीजों के मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। शनिवार को फिर से 50 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा गोरखनाथ 34, राजघाट एक, तिवारीपुर 14, शाहपुर 45, रामगढ़ ताल 13, चिलुआताल दो, गुलरिहा में तीन मरीज मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो बड़हलगंज में छह, बेलघाट, भटहट में एक-एक, ब्रह्मपुर तीन, कैंपियरगंज आठ, चरगांवा 17, गोला के दो, कौड़ीराम तीन, खजनी एक, खोराबार 16, पाली दो, पिपराइच 10, पिपरौली एक, सहजनवां चार, सरदारनगर तीन, उरुवा में दो मरीज मिले हैं। इसके अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 21 ‌मरीज मिले हैं।

बिछिया क्षेत्र हुआ संवेदनशील
बिछिया क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर 18 मरीज मिले हैं। इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र में स्थित पीएसी कैंप में 25 और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 25 लोग पॉजिटिव मिले चुके हैं। इतना ही नहीं बिछिया कॉलोनी के एक दर्जन से अधिक लोग भी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अधिकांश लोग होम आइसोलेट हैं।

एक ही परिवार के सात लोग पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक कई परिवार भी आ चुके हैं। महानगर के नामी होटल के पास रहने वाले एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दिव्य नगर में एक ही परिवार के तीन लोग, सिधुआपार में एक ही परिवार के दो लोग, शाहपुर में एक ही परिवार के दो लोग, सूर्य विहार में एक ही परिवार के लोग संक्रमित मिले हैं।

बीआरडी में तीन संक्रमितों की मौत
बीआरडी मे‌डिकल कॉलेज में तीन संक्र‌मितों की मौत हुई है। इसके बाद से संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 103 पहुंच गया है। सिंघड़िया में 57 साल के एक व्यक्ति की मौत बीआरडी में हुई है। खोराबार के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान बीआरडी में मौत हुई है। महरागंज के पिपराती के रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत बीआरडी में हुई है। बताया जाता है कि तीनों को शुगर सहित हार्ट की समस्या थी। प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने बताया कि कोविड प्रोटाकॉल के तहत परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...