उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के लोगों को आदेश, पढ़े
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों को एक बार फिर सावधान रहने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि कोरोना का खतरा अभी खत्म होने वाला नहीं है।
हमारे सभी वैज्ञानिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में वैक्सीन बनाने की कोशिश में जुटे हैं। इसलिए हमें वैक्सीन तैयार होने और जनता तक इसके पहुंच जाने तक सावधान और सचेत रहने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कहा है कि जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक सतर्कता और बचाव ही इसका उपचार है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 23, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि वे कोरोनो वायरस के प्रकोप के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से यूपी आने वाले लोगों का टेस्ट करेंगे।
यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा, ‘हम दिल्ली में कोविड-19 मामलों में उछाल के मद्देनजर उड़ान, बस या ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से आने वाले लोगों का परीक्षण करेंगे। शादी या अन्य कार्यक्रम में लोगों की संख्या पर विचार कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में सोमवार से राज्य और निजी विश्वविद्यालय विधार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं।अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने बताया कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
कक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा। कक्षा में प्रवेश से पहले विधार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसके अलावा परिसर और कक्षा में सैनिटाइजर्स समेत अन्य दूसरी व्यवस्थाएं की गई हैं।