1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाराबंकी : ग्राम न्यायालय खोले जाने की मांग को लेकर तहसील प्रांगण में अधिवक्ताओ ने किया धरना-प्रदर्शन

बाराबंकी : ग्राम न्यायालय खोले जाने की मांग को लेकर तहसील प्रांगण में अधिवक्ताओ ने किया धरना-प्रदर्शन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बाराबंकी : ग्राम न्यायालय खोले जाने की मांग को लेकर तहसील प्रांगण में अधिवक्ताओ ने किया धरना-प्रदर्शन

बाराबंकी : रामनगर तहसील में ग्राम न्यायालय खोले जाने की मांग को लेकर मंगलवार को तहसील प्रांगण से प्रदर्शन करते अधिवक्ता कस्बा रामनगर में उपाध्याय मोड़ पर पहुंचे। तब तक सूचना पाकर तहसीलदार रामदेव निषाद नायब तहसीलदार आकाश संत के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के बीच पहुंच गए।

रामनगर तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश चंद्र शुक्ला, महामंत्री अशोक कुमार उपाध्याय, अधिवक्ता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी से जिला जज को संबोधित ज्ञापन लेकर प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने जिला जज को अवगत कराते हुए मांग की है कि एक वर्ष से रामनगर तहसील में अस्थाई ग्राम न्यायालय तैयार है। अभी तक पत्रावली नहीं उपलब्ध कराई गई हैं जिससे वादीजन के हित में ग्राम न्यायालय का संचालन शुरू नहीं हो सका है।

जबकि, सिरौलीगौसपुर तहसील में पत्रावलियां उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इस मौके पर नारायण दत्त पांडेय संत कुमार उपाध्याय, अरविद निगम, सुरेश कुमार मिश्रा, बीडी खान, गौरव मिश्रा, चैतन्य नारायण उपाध्याय, पंकज मणि त्रिपाठी, अनिल कुमार दीक्षित सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...