कोरोना पॉजिटिव केस में इजाफा होने के साथ ही संक्रमितों की मौत का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है। चौबीस घंटे के अंदर रिटायर चिकित्सक व निजी स्कूल के शिक्षक की कोरोना से मौत हो गयी। चिकित्सक करीब 20 दिन पहले पॉजिटिव मिले थे। एल-1 अस्पताल में इलाज के बाद घर आ गए। इसके बाद तबियत बिगड़ने पर वाराणसी में इलाज चल रहा था। उधर, नागाजी स्कूल माल्देपुर के शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट 12 अगस्त को पॉजिटिव आयी थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिकित्सक की सामान्य मौत होने का दावा कर रहे हैं। इस बीच, सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 132 नए मरीज सामने आए हैं।
जिला अस्पताल में लम्बे समय तक तैनात रहे रिटायर चिकित्सक अस्पताल के पास ही प्राईवेट क्लीनिक चलाते थे। करीब एक पखवारा पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। वे एल-1 अस्पताल बसंतपुर में भर्ती भी रहे। अवधि पूरी होने तथा रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे घर आ गए थे। इस बीच, तबियत खराब होने पर उन्हें वाराणसी में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी उम्र लगभग 71 साल थी तथा वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। चूंकि उनकी इधर जांच नहीं हुई थी, लिहाजा कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं हो सकती।
उधर, शहर से सटे माल्देपुर में स्थित नागाजी स्कूल के एक शिक्षक की रिपोर्ट 12 अगस्त को पॉजिटिव मिली। इसके बाद उन्हें एल-1 अस्पताल नगवा में दाखिल कराया गया। हालांकि उसी दिन उन्हें मेडिकल कॉलेज आमजगढ़ में शि़फ्ट कर दिया गया था, जहां उनकी मौत सोमवार को हो गयी।
उधर, सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट में 132 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस प्रकार जनपद में अब तक 3094 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 1861 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल जनपद में 1205 एक्टिव केस हैं।
कुल भेजे गये सैम्पल: 45290
कुल प्राप्त रिपोर्ट: 45135
अब तक कुल पॉजिटिव: 3094
अब तक कुल निगेटिव: 40023
एक्टिव मामले: 1205
स्वस्थ हुए: 1861
मौत: 28
प्रतीक्षारत: 2155