1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दो सगे भाईयों की मौत, एक की रिपोर्ट थी पॉजिटिव

दो सगे भाईयों की मौत, एक की रिपोर्ट थी पॉजिटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दो सगे भाईयों की मौत, एक की रिपोर्ट थी पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। शनिवार को बैरिया इलाके के एक गांव के निवासी रिटायर फौजी समेत दो भाईयों की मौत हो गयी। तीन दिन पहले हुई जांच में रिटायर फौजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जबकि भाई निगेटिव था। हालांकि संक्रमित भाई से पहले ही उसकी जान चली गयी। उधर, जिले में दो दिनों में 133 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि अब तक 27 लोगों की जान इस सक्रंमित बीमारी से जा चुकी है।

बैरिया तहसील के एक गांव के रहने वाले तथा एयर फोर्स में मेडिकल अफसर रहे 55 वर्षीय पूर्व फौजी तथा उनके छोटे भाई की तबियत कुछ दिनों पहले खराब हो गयी। परिजनों के अनुसार दोनों ने 14 अगस्त को जिला अस्पताल में रैपिड किट से जांच करायी। रिपोर्ट में रिटायर फौजी पॉजिटिव मिले। इसके बाद वह होम क्वारंटीन हो गये। बताया जाता है कि शनिवार को छोटे भाई की तबियत खराब हो गयी तथा दोपहर बाद मौत हो गयी। परिजन युवक का अंतिम संस्कार कर लौटे ही थे कि पूर्व फौजी की हालत भी बिगड़ चुकी थी। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पर ले गये, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रात में पूर्व फौजी ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ दो भाईयों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

उधर, दो दिनों के अंदर जनपद में करीब 133 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 15 अगस्त के दिन आयी रिपोर्ट में 101 संक्रमित थे, जबकि रविवार को 32 नए मरीज सामने आए। इस प्रकार जनपद में संक्रमितों की तादात 2962 हो गयी है। संक्रमित बीमारी से अब तक 27 लोगों की जान भी जा चुकी है। कोरोना की जद में आये 1790 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 32 रोगियों को एल-1 अस्पताल में तब्दील शहीद मंगल पांडेय महिला महाविद्यालय नगवां में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी होम आइसोलेशन में हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...