1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कम राशन मिलने से खफा ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

कम राशन मिलने से खफा ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के गुमकोठी गांव का अटैच चकमदसूदजहां के कोटेदार द्वारा कम राशन वितरण करने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल -पवई रोड स्थित शहीद स्थान पर रविवार को कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सरकारी राशन की दुकान करीब 4 माह से अनियमितता के आरोप में निलंबित है। निलंबित कोटे की दुकान को बगल के गांव चकमकसूदजहां गांव के कोटेदार के यहां अटैच है। गामीणों ने कहां कि रविवार को चकमक सूदजहां गांव के कोटेदार अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड पांच किलोग्राम कम राशन दे रहा था। इसका विरोध करने पर राशन न देने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं कई लोगों को राशन न देकर भगा दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों को एसडीएम को दी। लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचे। इस मौके पर संतोष कुमार, जगदीश, विजय संजय, शशिकला, मनीषा, निशा आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...