आगरा में जहां एक ओर संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं मृतकों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं 114 नए संक्रमित केस मिले।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि बाह निवासी एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग को प्रोस्टेट का कैंसर था। उन्होंने बताया कि सक्रिय मरीजों की संख्या 830 है। संक्रमितों की संख्या 4267 हो गई है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3321 है। मृतकों की संख्या 116 है। जिले में कुल 155011 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
डीएम के स्टेनो कोरोना संक्रमित, अपर नगर आयुक्त भी पॉजिटिव
डीएम के स्टेनो अपने मूल कार्यों के साथ-साथ कोविड के भी सारे काम कर रहे थे। वे रोज कई अधिकारियों और कर्मचारियों के संपर्क में भी रहते थे। मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही वह होम आइसोलेट हो गए हैं। पूरे शिविर कार्यालय को सेनेटाइज करा दिया गया है। वहीं अपर नगर आयुक्त केवी सिंह की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। तीन दिन पहले उन्हें बुखार आया था। तब से ऑफिस नही आ रहे थे, मंगलवार को रिपोर्ट की जानकारी होने के बाद उनके कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए 15 लोग होम क्वारंटाइन हो गए हैं। इसके अलावा शहरी स्वास्थ्य केंद्र यमुनापार में मंगलवार को सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें पांच महिला कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाईं गईं।
एसएनएमसी के तीन डाक्टर, दो पुलिसकर्मी संक्रमित
मंगलवार को आई रिपोर्ट में एसएनएमसी के तीन चिकित्सक और दो पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए। इसके अलावा दो अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले। बैंक आफ बड़ौदा शाहगंज शाखा के दो कर्मचारी, रेलवे ऑफिसर्स कालोनी में एक, जल संस्थान का एक कर्मचारी संक्रमित मिला। इसके अलावा विद्या विहार जगनपुर, वैष्णोधाम कालोनी फेस वन, गुदड़ी मंसूर खां, सरस्वती नगर, फुलट्टी, कमला नगर, नेहरू एन्क्लेव, पश्चिमपुरी, किरावली, न्यू लायर्स कालोनी, बोदला, बल्केश्वर, केदार नगर इलाकों में संक्रमित केस मिले हैं।
डीएम की रिपोर्ट नेगेटिव
मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन 72 घंटे सतर्कता के साथ रहूंगा, जिससे कोरोना के साथ मजबूती से लड़ सकूं। इसलिए बुधवार को मंडलायुक्त की होने वाली समीक्षा बैठक में ऑनलाइन ही भाग लूंगा।