1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पावरी मीम पर यूपी पुलिस का मजेदार ट्वीट, आप भी पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हसीं

पावरी मीम पर यूपी पुलिस का मजेदार ट्वीट, आप भी पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हसीं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पावरी मीम पर यूपी पुलिस का मजेदार ट्वीट, आप भी पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हसीं

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
ग्रेटर नोएडा: वायरल वीडियो वो वीडियो है जो इंटरनेट पर शेयर कर वायरल हो जाने से जानी जाती है, जैसे की YouTube के जरिये अगर कोई वीडियो ज्यादा बार देखी जाती हैऔर लोग उसे खूब पसंद करते है या अपनी प्रतिक्रिया देते है वो वीडियो ‘वायरल वीडियो’ मानी जाती है। बीते कुछ दिनों से एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब इस वीडियो पर यूपी पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘पावरी हो रही है’ मीम पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी एक मजेदार ट्वीट किया है, जिसे काफी लोग लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं।

इस ट्वीट में यूपी पुलिस के कॉल 112 अकाउंट से ट्वीट किया गया है, ” देर रात #PawriHoRahiHai और आप डिस्टर्ब हो रहे तो कॉल करें 112

यूपी पुलिस के इस ट्वीट पर काफी रिएक्शंस भी आएं है। आपको बता दें, यूपी पुलिस अपने मजेदार ट्वीट्स से न केवल सबका मनोरंजन करती है बल्कि अपने मजाकिया ट्वीट्स से जागरूकता भी पैदा करती है।

आपको बता दें, ये पोस्ट्स पाकिस्तानी लड़की दानानीर ने किया है जिसमे वो अपने कुछ दोस्तों नज़ार आरही हैं और कह रही हैं ‘ये हमारी कार है, ये हम हैं, ये हमारी पावरी हो रही है’

इस ट्ववीट पर यूपी पुलिस का कहना है कि यदि देर रात तक चल रही किसी पार्टी के कारण उन्हें परेशानी हो रही है, तो वे आपात नंबर 112 पर फोन कर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...