1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस कांड को लेकर यूपी पुलिस ने बड़ा बयान दिया : पढ़े

हाथरस कांड को लेकर यूपी पुलिस ने बड़ा बयान दिया : पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हाथरस कांड को लेकर यूपी पुलिस ने बड़ा बयान दिया : पढ़े

हाथरस: दरिंदगी की शिकार लड़की ने 16 दिन बाद मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जिसके बाद पूरे देश माहौल गरम बना हुआ है कि इसी बीच हाथरस कांड को लेकर यूपी पुलिस ने बड़ा बयान दिया है।

कहा गया है कि हाथरस मामले में मृतक लड़की से दुष्कर्म नहीं हुआ था। ये दावा यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने किया है।

दरअसल, इस पूरे मामले में प्रशासन ने जिस तरह संवेदनहीनता बरती उससे पूरी सरकार सवालों के घेरे में आ गई है।

पहले तो पीड़िता को समय पर इलाज नहीं मिला और फिर जिस तरह परिजनों के विरोध के बावजूद पुलिसकर्मियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया उससे प्रशासन की मंशा पर भी सवाल उठे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता की गर्दन के साथ शरीर में कई फ्रैक्चर होने का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट में रीढ़ को गर्दन से जोड़ने वाली हड्डी में फ्रैक्चर होने की बात कही गई है।

आपको बता दें हाथरस कांड को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है।

इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को चर्चा की थी जिसके बाद प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जो कि मामले की जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...