1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक बार फिर पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी, हादसे में आरोपी फिरोज खान की मौके पर मौत

एक बार फिर पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी, हादसे में आरोपी फिरोज खान की मौके पर मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक बार फिर पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी, हादसे में आरोपी फिरोज खान की मौके पर मौत

लखनऊ- मुबंई से गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी फिरोज खान को लखनऊ ले जाते समय यूपी पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर चांचौड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-46 पर पलट गई। हादसे में आरोपी फिरोज खान की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि लखनऊ की ठाकुरगंज थाना पुलिस मुंबई से आरोपी फिरोज को लेकर यूपी पुलिस लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान चालक की नींद में आंख झपकी और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस दौरान वाहन चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इससे गाड़ी में सवार फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई और पुलिसकर्मी सहित एक अन्य घायल हो गया।

हादसा मध्यप्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में आरोपी का साढ़ू भाई भी सवार था। जो गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही गुना पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार गाड़ी चालक की अचानक आंख झपकी और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...