1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी जहरीली शराब कांड: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय हटाए गए

यूपी जहरीली शराब कांड: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय हटाए गए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी जहरीली शराब कांड: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय हटाए गए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। योगी सरकार ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटा दिया हैं।

उनकी जगह डीके ठाकुर को नियुक्त किया गया है। वहीं, आबकारी निरीक्षक आलोक पांडेय को निलंबित कर दिया गया हैं।

बिहार के पटना में जन्मे सुजीत पांडेय 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं। लखनऊ का पुलिस कमिश्नर बनने से पहले वो प्रयागराज जोन के एडीजी थे।

उन्हें अब सीतापुर का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया हैं। वहीं, जी के गोस्वामी को एटीएस का चीफ बनाया गया है। इसके अलावा राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक बनाया गया हैं।

बता दें कि लखनऊ के बंथरा में 12 नवंबर को जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, कई लोग बीमार पड़ गए थे लोगों के मुताबिक, शराब में मिट्टी का तेल मिले होने की आशंका थी, जिससे तबीयत खराब हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी शराब की दुकान को सील कर दी। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। इसके साथ मजिस्ट्रेट की टीम और आबकारी की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का मुआयना की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...