लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित उपचुनाव के विजयी विधायकों के अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने इस जीत को टीम भावना और एकजुटता का परिणाम बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की कड़ी मेहनत की सराहना की।
भाजपा की जीत से विपक्ष भयभीत
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “भाजपा की यह जीत विपक्ष को डराने वाली है। उपचुनाव में प्रचंड जीत से विपक्षी दल केवल आरोप लगाने तक सीमित हो गए हैं।” उन्होंने आश्वस्त किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा इससे भी बड़ी सफलता हासिल करेगी।
जीत की रणनीति पहले ही कर ली थी तैयार
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और प्रेरणा में भाजपा ने हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही सात सीटें जीतने की रणनीति बनाई थी, जिसे कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतारा।” उन्होंने कुंदरकी और कटेहरी जैसे कठिन क्षेत्रों में जीत को पार्टी की रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया।
भाजपा हर चुनौती को अवसर में बदलती है
सीएम ने कहा कि भाजपा में हर चुनौती को अवसर में बदलने का माद्दा है। उन्होंने सातों सीटों पर मिली जीत को पार्टी के कार्यकर्ताओं की सामूहिक मेहनत का नतीजा बताते हुए कहा, “कुंदरकी में 1.45 लाख वोटों से रिकॉर्ड जीत इसका उदाहरण है।”
जनता से संवाद और संगठन के साथ काम पर जोर
मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित विधायकों को जनता के साथ संवाद बढ़ाने और संगठन के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने से 2027 के विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल होगा।
अभिनंदन समारोह में भाजपा और रालोद विधायकों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर रालोद की मीरापुर से विधायक मिथिलेश पाल, भाजपा के रामवीर सिंह (कुंदरकी), दीपक पटेल (फूलपुर), सुरेंद्र दिलेर (खैर), संजीव शर्मा (गाजियाबाद), धर्मराज निषाद (कटेहरी) और सुचिष्मिता मौर्य (मझवां) को सम्मानित किया गया।
समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।