1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. UP News: CM योगी को धमकी देने वाला गिड़गिड़ाया, “दिल से माफी मांगता हूं, प्लीज माफ कर दीजिए”

UP News: CM योगी को धमकी देने वाला गिड़गिड़ाया, “दिल से माफी मांगता हूं, प्लीज माफ कर दीजिए”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला सैफ अन्नू उर्फ रियाजुल अंसारी अब सोशल मीडिया पर माफी मांगता नजर आ रहा है।

By: Rekha 
Updated:
UP News: CM योगी को धमकी देने वाला गिड़गिड़ाया, “दिल से माफी मांगता हूं, प्लीज माफ कर दीजिए”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला सैफ अन्नू उर्फ रियाजुल अंसारी अब सोशल मीडिया पर माफी मांगता नजर आ रहा है। गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे के निवासी सैफ ने मुंबई से इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा कि उसने जो गलती की, उसे दोबारा नहीं करेगा। धमकी भरे कमेंट के बाद, उसने कान पकड़कर अपनी शर्मिंदगी जताई और कहा, “दिल से माफी मांगता हूं, प्लीज माफ कर दीजिए।”

सैफ के इस माफीनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। दरअसल, सैफ ने मुंबई की फातिमा खान के एक पोस्ट पर कमेंट किया था जिसमें उसने भी मुख्यमंत्री योगी को धमकी दी थी। फातिमा को पहले ही मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद सैफ ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि वह भी योगी आदित्यनाथ को मार देगा। इसके बाद गोरखपुर पुलिस हरकत में आई और मामले की गहन जांच शुरू की।

गोरखपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सैफ के मामा सोनू अंसारी से पूछताछ की, जो पिपराइच कस्बे में रहते हैं। सोनू ने सैफ के मुंबई ठिकाने और मोबाइल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को दीं, जिसके आधार पर मुंबई पुलिस अब सैफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतों से बचने की अपील की है और साफ किया है कि ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...