आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में महाराष्ट्र के ऊर्जावान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भव्य स्वागत किया गया। इस विशेष अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका आत्मीय अभिनंदन करते हुए दोनों राज्यों के समग्र विकास पर सार्थक चर्चा की।
इस मुलाकात के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच ‘तापी बेसिन मेगा रीचार्ज परियोजना’ को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। यह परियोजना दोनों राज्यों द्वारा मिलकर नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन की दिशा में एक नई और ऐतिहासिक शुरुआत है, जो भविष्य में जल संकट और पर्यावरणीय असंतुलन जैसी चुनौतियों से निपटने में मील का पत्थर साबित होगी।
बैठक में यह सहमति बनी कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र मिलकर जल प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। तापी नदी बेसिन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की जा रही यह पहल दोनों राज्यों के नागरिकों के हित में दीर्घकालिक लाभ पहुंचाएगी।
This Post Is Written By Abhinav Tiwari (abhiniya2000@gmail.com)