प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी मुसलमानों से अपील की है कि महाकुंभ में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत करें और उनके ऊपर पुष्पवर्षा करें।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि महाकुंभ भारत की पहचान है और यह शांति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और साधु-संतों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन अमन और भाईचारे के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने महाकुंभ में पहुंचे साधु-संतों को शुभकामनाएं दीं और प्रयागराज के मुसलमानों से एक अपील की। उन्होंने कहा कि जिन मुस्लिम मोहल्लों और गांवों से श्रद्धालु गुजरेंगे, वहां के लोग उन पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत करें।
मुसलमानों से की यह अपील
मौलाना ने प्रयागराज के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि जब श्रद्धालु उनके मोहल्लों और गांवों से गुजरें, तो वे उन पर पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत करें। इस तरह से एकता और भाईचारे का संदेश जाएगा, जो इस्लाम के मूल सिद्धांतों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि इस्लाम रवादारी और भाईचारे का धर्म है और पैगंबर-ए-इस्लाम ने हमेशा प्यार और मोहब्बत की शिक्षा दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना
मौलाना शहाबुद्दीन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए शानदार रहने और खानपान की व्यवस्था की है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
वक्फ बोर्ड पर सीएम योगी के बयान का समर्थन
मौलाना ने मुख्यमंत्री योगी के वक्फ बोर्ड पर दिए गए बयान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के काबिज लोगों ने करोड़ों की संपत्तियों का दुरुपयोग किया और भू माफिया से मिलकर गरीब मुसलमानों के सपनों को चूर-चूर कर दिया। मौलाना ने इस स्थिति की निंदा करते हुए कहा कि वक्फ की संपत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल होना चाहिए था ताकि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जा सके।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वक्फ बोर्ड के बारे में कहा था कि वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी।