1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. UP News: सीएम योगी ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बोले- ‘सजग नागरिक बन देश की सुरक्षा में निभाएं भूमिका’

UP News: सीएम योगी ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बोले- ‘सजग नागरिक बन देश की सुरक्षा में निभाएं भूमिका’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास से 'एकता दौड़' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने देश की सुरक्षा पर जोर देते हुए नागरिकों से अपील की कि वे सजग नागरिक बनकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करें।

By: Rekha 
Updated:
UP News: सीएम योगी ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बोले- ‘सजग नागरिक बन देश की सुरक्षा में निभाएं भूमिका’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास से ‘एकता दौड़’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने देश की सुरक्षा पर जोर देते हुए नागरिकों से अपील की कि वे सजग नागरिक बनकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भगवान धनवंतरि जयंती की बधाई दी और कहा कि यह दिन एकता और समर्पण का संदेश देता है।

इस एकता दौड़ में छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों से लेकर युवाओं तक, सभी ने इस आयोजन में हिस्सा लेकर देश की एकता के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई। सीएम योगी ने इस अवसर पर बच्चों को चॉकलेट वितरित की, जिससे उनमें खास उत्साह देखने को मिला।

सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यदि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश विभाजन, आतंकवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त होता। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी सरदार पटेल के योगदान को सराहा और उन्हें प्रेरणास्त्रोत बताया।

कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, सांसद नरेश बंसल, पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, और महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समापन

यह एकता दौड़ केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर संपन्न हुई, जहां बच्चों और युवाओं का उत्साह चरम पर था, जिसने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...