1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना मुक्त की ओर तेजी से बढ़ रहा UP, 48 फीसदी आबादी को लगी टीके की पहली डोज, 34 जिले महामारी से मुक्त

कोरोना मुक्त की ओर तेजी से बढ़ रहा UP, 48 फीसदी आबादी को लगी टीके की पहली डोज, 34 जिले महामारी से मुक्त

पिछले दिनों 14 लाख 88 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया था। इस प्रकार प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 08 करोड़ 62 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना मुक्त की ओर तेजी से बढ़ रहा UP, 48 फीसदी आबादी को लगी टीके की पहली डोज, 34 जिले महामारी से मुक्त

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

लखनऊ: योगी सरकार कोरोना महामारी को मात देने के लिए सूबे में टीकाकरण अभियान में तेजी ला दी है। सरकार का प्रयास है कि सूबे को कोरोना मुक्त जल्द से जल्द कर लिया जायेगा। इसी कड़ी में योगी सरकार ने दावा किया है कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप यूपी की 48 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। अब सूबे में पहली खुराक लेने वालों की संख्या 07 करोड़ 20 लाख से अधिक हो गई है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों 14 लाख 88 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया था। इस प्रकार प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 08 करोड़ 62 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

 उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। पिछले दिनों हुई कोविड टेस्टिंग में 65 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। मौजूदा वक्त में 184 कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है। जबकि रोज सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं। यही कारण है कि पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी से आधी हो गई है और रिकवरी रेट 98.7 फीसदी है।

आपको बता दें कि सूबे में अब तक 07 करोड़ 47 लाख 13 हजार 276 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में हुई 02 लाख 17 हजार 869 सैम्पल टेस्टिंग में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मात्र 10 जिलों में ही मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 19 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। उत्तर प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 468 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के 34 जिले कोरोना मुक्त हो गये हैं, इनमें अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शामली, सिद्धार्थ नगर और सोनभद्र शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...