1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: पंचायत चुनाव को लेकर आपस में भिड़े देवरानी-जेठानी

यूपी: पंचायत चुनाव को लेकर आपस में भिड़े देवरानी-जेठानी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी: पंचायत चुनाव को लेकर आपस में भिड़े देवरानी-जेठानी

Report by: Geetanjali Lohani

हाथरस: यूपी में पंचायत चुनाव अपने चरम पर है। सभी लोग जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है। इसी बीच यूपी के हाथरस जिले से कद्दावर विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के परिवार की फूट जनता के सामने आ गयी है।

बता दें कि जहां एक ओर पूर्व मंत्री की पत्नी सीमा उपाध्याय ने जिला पंचायत के वार्ड नं 14 से सदस्य पद के लिए निर्दलीय के रूप में नामांकन किया। तो वहीं दूसरी ओर सीमा उपाध्याय की देवरानी ऋतु उपाध्याय ने भी इसी वार्ड से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में अपनी जेठानी के आगे नामांकन दाखिल कर दिया है।

बताते चलें कि पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय साल 2000 और 2005 में हाथरस जिले की जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं और साल 2009 में कांग्रेस नेता राजबब्बर को हराकर आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट से बीएसपी के टिकट पर सांसद भी रह चुकी हैं।

वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री रामवीर के छोटे भाई मुकुल उपाध्याय बीएसपी से पूर्व विधायक तथा पूर्व एमएलसी रह चुके हैं और वर्तमान में वह बीजेपी में हैं। अपनी जेठानी सीमा उपाध्याय के सामने चुनाव लड़ रहीं ऋतु उपाध्याय मुकुल उपाध्याय की पत्नी हैं।

बता दें कि कभी पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खास करीबियों में गिने जाने वाले पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को सपोर्ट करने के आरोप में बीएसपी से निलंबित चल रहे हैं। पर्चा दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने और उनकी पत्नी सीमा उपाध्याय ने अपनी जीत का दावा किया था। इस दौरान पूर्व मंत्री ने अपने भाई मुकुल की पत्नी से होने वाले मुकाबले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

उसके अगले दिन जब अपनी पत्नी का पर्चा दाखिल करने के बाद मुकुल मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने भी अपने बड़े भाई के प्रति कोई तल्ख टिप्पणी नहीं की बस इतना ही कहा कि उनकी पत्नी को बीजेपी चुनाव लड़ा रही है। इसलिए बड़े भाई से परामर्श का क्या लेना-देना। वह तो अब किस दल में हैं कुछ पता नहीं है। तो वहीं पति मुकुल उपाध्याय खुद को बीजेपी का सिपाही बताते हुए अपनी पत्नी की जीत का दावा कर रहा है। कुल मिलाकर जहां यूपी में पंचायत चुनाव काफी सुर्खियों में है वहीं हाथरस जिले में वार्ड नं 14 पर जिला पंचायती चुनाव को लेकर देवरानी-जेठानी की ये आपसी टक्कर काफी दिलचस्प नजर आ रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...